By 121 News
Chandigarh Oct. 20, 2020:-- नवरात्रों के उपलक्ष्य पे विश्वास फाउंडेशन व ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-22 बी की तरफ से रक्तदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 59 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया जिसमें से 52 रक्तदानियों ने अपनी स्वेछा से रक्तदान किया। 9 को स्क्रीनिंग के दौरान रिजेक्ट कर दिया गया। यह शिविर मोबाइल मार्किट सेक्टर 22 बी में होटल सिटी हार्ट के सामने पार्किंग स्थल में लगाया गया। रक्त सिविल हॉस्पिटल सेक्टर-6 पंचकूला की सात सदस्यीय टीम की तरफ से डॉक्टर अमित सम्मी की निगरानी में एकत्रित किया गया।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-22 बी के प्रेजिडेंट सुभाष नारंग ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया। इनके साथ सुमन जैन, श्याम सुन्दर साहनी, सविता साहनी, विकास कालिया, अविनाश शर्मा व ब्लड बैंक के डॉक्टर्स भी मौजूद रहे।उन्होंने रक्तदाताओं से आह्वान किया की वे इस नेक कार्य में उत्साह से भाग लें। उन्होंने यह भी बताया की आजकल डेंगू के मरीज़ आने शुरू हो गए हैं।रक्तदान का मकसद उन मरीज़ो की मदद करना है, जिनकी रक्त की कमी से ज़िन्दगी की डोर कमज़ोर पड़ जाती है। इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को मास्क व सैनीटाईजर भी दिए गए। सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। 21 अक्टूबर को रक्तदान शिविर कुमार केमिस्ट्स प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर-11 के सामने चंडीगढ़ में लगाया जाएग। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति वहां पे आकर रक्तदान कर सकता है।
No comments:
Post a Comment