Friday 16 October 2020

मनसा देवी मंदिर में 17 से 25 अक्तूबर तक आश्विन नवरात्र मेले का आयोजन : कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के बचाव एवं सुरक्षापूर्ण

By 121 News

Chandigarh Oct.16, 2020:- उपायुक्त एवं मुख्य प्रशासक माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि माता मनसा देवी मंदिर में 17 से 25 अक्तूबर तक आश्विन नवरात्र मेला का आयोजन करने के लिये सभी आवश्यक प्रबन्ध राज्य सरकार एवं गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा समय-2 पर जारी महामारी की स्थिति एवं मानक संचालन प्रक्रिया कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के बचाव एवं सुरक्षा के लिये किये गये है।

मुख्य प्रशासक एमडीसी के कांफ्रेस हाल मे पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड के अनुसरण मे पंचकूला, कालका एवं चण्डीमन्दिर में हाथ और पांव धोने, थर्मल स्की्रनिंग और उचित स्वच्छता के लिये पर्याप्त व्यवस्था की गई है। सामाजिक दूरी बनाए रखने और कोरोना के आगे प्रसार को रोकने के लिये पूजा स्थल बोर्ड द्वारा पहले ही आनलाईन पंजीकरण 08 जून के माध्यम से दर्शन की सुविधा दी गई है और इस अवधि के दौरान यह विधि/प्रक्रिया बहुत सफलतापूर्वक पाई गई है। इन नवरात्रों के दौरान भी श्रद्धालुओं को बोर्ड की website:mansadevi.org.in पर -टिक्ट प्राप्त करना होगा अब यह सुविधा 4500 से बढ़ाकर 11000 श्रद्धालुओं/भक्तों को प्रतिदिन कर दी गई है। मन्दिर में प्रवेश करने से पहले श्रद्धालुओं को निशुल्क रैपिड कोविड टैस्ट का प्रबन्ध किया जा रहा है

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, एक अन्य श्रेणी प्रीफेरेशियल दर्शन के अधिमान्य दर्शन को भी इस बार परीक्षण के आधार पर प्रस्तुत किया जा रहा है ऐसे भक्तों के लिये राशि 50/- रूपये के साथ टोकन प्रत्येक श्रद्धालु को जारी किये जायेंगें और उन्हें गेट संख्या-3 से अधिमान्य दर्शन की अनुमति दी जाएगी एक स्लाॅट में 100 श्रद्धालुओं को और एक दिन में कुल 1600 श्रद्धालुओं को अनुमति दी जायेगी इसमें 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों एवं 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को इस महामारी की स्थिति से बचने की सलाह दी जाती है।

मुख्य प्रशासक ने बताया कि 100 ग्राम और 200 ग्राम वजन के सूखे मेवों की गुणवत्ता वाले प्रसाद पैकेट आनलाईन के साथ-2 आफ लाईन प्रदान करने के लिये पहली बार''प्रसाद्म योजना'' आरम्भ की जा रही है। डाक सेवाओं के माध्यम से वितरित किये जाने वाले 100 ग्राम और 200 ग्राम आन लाईन प्रसाद की लागत क्रमशः राशि 101/- रूपये एवं राशि 151/- रूपये डाक शुल्क सहित पूरे भारत में भेजा जायेगा। इसी गुणवत्ता का प्रसाद भक्तों को आफलाईन के तौर पर 100 ग्राम और 200 ग्राम की कीमत क्रमशः 50/- रूपये एवं 100/- रूपये पर दिया जायेगा देशी घी का हल्वा प्रसाद भी सभी श्रद्धालुओं ंको निशुल्क में प्रदान किया जायेगा

उन्होंने कहा कि कोरोना मुक्ति हवन भी पूरे दिन किया जायेगा और हवन में गणमान्य व्यक्तियों को भी दैनिक तौर पर आमंत्रित किया जायेगा। धर्मशाला की बुकिंग भी आॅनलाईन आरम्भ कर दी गई है और कोविड टैस्ट रिपोर्ट की प्रस्तुति पर कमरे आबंटित किये जायेंगें। भण्डारो में श्रद्धालुओ को दर्शन करने के बाद पैकडप का हुआ प्रसाद दिये जाने की सुविधा की जायेगी।

इसके अलावा फेस बुक चैनल एवं यू0टयूब चैनल (maamansadevi) & Application ivm 4500 और लाईव आरती के माध्यम से लाईव दर्शन की व्यवस्था की गई है जो अपने घर से माता के दर्शन करना चाहते है। इसके अतिरिक्त, ''खबरें अभी तक चैनल'' के माध्यम से लाईव आरती भी प्रसारित की जा रही है

मुख्य प्रशासक ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये सुरक्षा एवं चिकित्सा सुविधा के साथ-2 बिना किसी रूकावट के जल एवं बिजली की आपूर्ति, स्वच्छता, प्रोटोकाॅल और सम्पर्क अधिकारियों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है पूजा स्थल बोर्ड के परिसर में नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 0 0172.2920988 और सूचना केन्द्र भी स्थापित किया गया है ।महामारी की स्थिति को मध्यनजर रखते हुये पूजा स्थल बोर्ड सभी माता के भक्तो ंका सहयोग करने के लिये प्रयासबद्ध है तथा इस आश्विन नवरात्र मेला में लगे कर्मचारियों एवं अन्य सभी भक्त महामाई को शुभकामनाएं देते है कि हम सभी पर उनके आशीर्वाद की वर्षा बनी रहे।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम एस यादव, सचिव शारदा प्रजापति, एसडीओ राकेश पाहूजा भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment