By 121 News
Chandigarh Oct. 16, 2020:- आर्थिक रूप से गरीब व पिछड़े वर्ग से संबंधित परिवारों की करीब 15 कन्याओं को आज सुकन्या समृद्धि योजना के तहत गोद लिया गया। इस योजना के तहत इन कन्याओं के डाकघर में खाते खोल प्रतिवर्ष 250/- से लेकर इच्छानुसार राशि जमा करवाई जाएगी। जो कि 18 वर्ष की होने पर ही वो कन्या पैसे निकलवा सकेगी। इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा महिला मोर्चा की स्टेट सेक्रेटरी सुमिता कोहली के नेतृत्व में ज़िला नंबर एक मे किया गया था। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रधान सुनीता धवन, पूर्व मेयर आशा जायसवाल, भाजपा स्टेट प्रेसिडेंट अरुण सूद, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष रूबी गुप्ता, जनरल सेक्रेटरी नेहा अरोड़ा, जिला नंबर एक के प्रधान जतिंदर मल्होत्रा सहित शशि बाला, नीलम गुप्ता, दिव्या सिंगला और डेज़ी व अन्य सदस्य भी मौजूद थे। 02 बच्चियां सुमिता कोहली ने, 02 बच्चियां नीलम गुप्ता, 02 बच्चियां शशि बाला, 02 बच्चियां दिव्या सिंगला, 02 बच्चियां डेज़ीऔर ऐसे ही बाकि अन्य सदस्यों ने बाकी कन्याओं को अडॉप्ट किया है।
इस मौके चंडीगढ़ भाजपा महिला मोर्चा प्रेसिडेंट सुनीता धवन ने बताया कि देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत सक्षम समाज द्वारा आर्थिक रूप से गरीब परिवार की कन्याओं को बचपन से ही अडॉप्ट कर उनका भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में एक पर्यास है। सुनीता धवन ने बताया कि उनकी टीम की तरफ से आज गोद ली गयी 15 कन्याएं झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवारों से सम्बंधित है। ये बच्चियां 0 से 10 वर्ष तक की है। इन सभी कन्याओं के आज डाकघर में एकाउंट खोल कर उनके खाते में 250/- 250/- रुपये जमा करवा दिए गए है। इन कन्याओं के खातों में 15 वर्ष तक अडॉप्टकर्ता की तरफ से पैसे जमा करवाए जाएंगे और 06 वर्ष तक सरकार की तरफ से जमा करवाए जाएंगे। 18 वर्ष की होने पर बच्ची उस पैसों में से आधे पैसे निकलवा सकती है। इस दौरान डाकघर में जमा उनकी राशि पर तयशुदा ब्याज जुड़ता रहेगा।
No comments:
Post a Comment