By 121 News
Chandigarh September 14, 2020:- सरबत दा भाला चैरिटेबल ट्रस्ट ने कोरोना वायरस की महामारी के शिकार और रोगियों की देखभाल में शामिल लोगों को चिकित्सा किट प्रदान की है। एसपी सिंह ओबराय के निर्देश पर पंजाब भर में जरूरतमंदों को मासिक राशन किट वितरित किए जा रहे हैं। ट्रस्ट के जिला महासचिव प्रो। तेजिंदर सिंह बराड़ ने कहा कि राशन वितरित करते समय, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संबंध में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा था। बार-बार सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। वहां सभी पदाधिकारी नियमित मास्क पहनकर लोगों के बीच पहुंचते हैं। इस अवसर पर ट्रस्ट के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व पार्षद कमलजीत सिंह रूबी ने कहा कि ट्रस्ट के प्रबंधकीय ट्रस्टी डॉ। एसपी सिंह ओबेरॉय ने राशन वितरण के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं, ताकि उचित समय के भीतर। रूबी ने कहा कि इसके अलावा जिले में जरूरतमंदों को सूखे राशन भी दिए जा रहे हैं ,और इसके साथ में ही जिले भर में 600 सूखा राशन दिया जा चुका है ।
इस अवसर पर अर्जुन सिंह शेरगिल ,गुरशरण सिंह गिल, हरविंदर सिंह हैरी, गगनदीप सिंह विर्क और नवराज सिंह ग्रेवाल उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment