By 121 News
Chandigarh Sept.03, 2020:- जवाइंट-एक्शन कमेटी ऑफ चंडीगड़ एडमिनिस्ट्रेशन एंड एमसी एम्प्लाइज एंड वर्करस का पौधारोपण का अभियान लगातार जारी है। इसी अभियान के निमित पर्यावरण को साफ सुथरा और शहर को हरा भरा रखने के लिए आज कमेटी के सदस्यों ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अधीन आने वाले नर्सरी विंग स्कूल, सेक्टर 23-बी में पौधारोपण किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सचिन लोहटिया पार्षद, नगर-निगम, वार्ड की पार्षद सुनीता धवन एवं प्रिंसिपल राजीव बंसल, मंडल अध्यक्ष सत पाल गुप्ता और सतीश टांक और ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्य मौजूद थे।
सचिन लोहटिया एवं सुनीता धवन ने सभी को संकल्प दिलवाया कि आज जो पौधे आपने लगवाये है इनकी रक्षा एवं सुरक्षा की ज़िम्मेवारी हमारी सब की है, क्योंकि पौधे सभी लगाते है मगर बाद में उसकी देखभाल के लिये कोई नही आता है ।
मुख्य अतिथियो का ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कन्वीनर अशवनी कुमार ने केसरी सरोपा देकर सम्मानित किया और सभी से पौधारोपण भी करवाया गया ।
इस अवसर पर नरिंदर कुमार, सरवन कुमार,संजय दून, राजिंदर सिंह, राजा राम, राम सिंह, कुलदीप सिंह,महिपाल ,मदन लाल और रवि कुमार उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment