Wednesday 2 September 2020

कोरोना वैश्विक महामारी से उपजे संकट से निपटने हेतु सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएगी सहकार भारती-चण्डीगढ़: देवेंद्र सिंह

By 121 News
Chandigarh Sept.02, 2020:  चण्डीगढ़ में कोरोना वैश्विक महामारी के आए संकट के दौरान जरूरतमंदों की जरूरत पूरी करने के मिशन में सहकार भारती, चण्डीगढ़ प्रदेश द्वारा स्वरोजगार उपलब्ध करवाने हेतु मुहिम शुरू की गई है जिसके अंतर्गत  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं यथा सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा महिलाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाना, स्टार्टअप इंडिया व वोकल फॉर लोकल आदि के तहत छोटे-छोटे उद्योग लगवाने का प्रयास किया जा रहा है।
      इसके लिए सहकार भारती के अखिल भारतीय राष्ट्रीय मंत्री देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में सहकार भारती, चण्डीगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष श्यामसुंदर कौशल, महामंत्री बलदीप सिंह, संगठन प्रमुख गोपाल अत्री, महिला प्रमुख आशा, सेल्फ हेल्प ग्रुप प्रमुख किरण शर्मा, मीडिया प्रभारी दिनेश दीक्षित, अशोक कुमार, विकास व नीरज मक्कड़ की अगुआई में टीम गठित की गयी है जिसकी एक महत्वपूर्ण बैठक में देवेंदर सिंह ने बताया कि कोरोनाकाल के समय में लोगों के रोज़गार छिन गए व व्यापार ख़त्म होने की कगार पर हैं। ऐसे में सहकारिता की राह पर चलते हुए सहकार भारती ज़रूरतमंद लोगों तक केंद्र सरकार की योजनाओं को ले जाने का कार्य करेगी और सेल्फ़ हेल्प ग्रुप के लोगों की यथासंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहेगी।

No comments:

Post a Comment