Tuesday 29 September 2020

इम्यून सिस्टम बढ़ाने में कारगर है "ई-इम्यून"

By 121 News
Chandigarh Sept. 29, 2020:-कोविड-19 के कहर में कई नाम प्रचलन में आए हैं। इम्यूनिटी सिस्टम भी इसमें एक है। आजकल दवा और फूड बनाने वाली कंपनियां तकरीबन इम्यूनसिस्टम बढ़ाने वाली चीजों को बनाकर बेच रही है। जब इस बाबत होम्योपैथिक के डॉक्टरों से बात की गई तो कुछ डॉक्टरों ने "ई-इम्यून" नामक होम्योपैथिक दवाई की बात करते हुए बताया कि उपरोक्त दवा इम्यून सिस्टम बढ़ाने में बेहद कारगर है। पंजाब होम्योपैथिक डिपार्टमेंट के रिटायर्ड ज्वाइंट डायरेक्टर मूलाराम बेनीवाल ने कहा यह न केवल कोविड-19 बल्कि अन्य घातक वायरस, जो इंसानों की जिंदगी को हानि पहुंचा आ सकते हैं, उससे लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है और अगर आप बीमारी मेँ यह दवा लेते हैं तो बिना किसी काम्लिकेशन के जल्द ठीक होने मे यह मददगार हो सकती हैं। वही होम्योपैथी के डॉक्टर गीता ने इम्यून की तारीफ की और इसे लेने की सलाह देते हुए कहा कि यह बीमारी से बचाने में रामबाण है। उन्होंने बताया की वे खुद मार्च से इसका सेवन कर रहीं है और तन्दुरुस्त हैं। वहीं जब इस दवा को इस्तेमाल कर रहे, रिटायर्ड बैंकर राकेश शर्मा से इस बारे में पूछा तो उन्होंने संतोष जताते हुए कहा कि इस दवा के कारण उन्हें लाभ हुआ है। और मौसम के बदलाव के कारण होने वाली खांसी जुकाम और वायरल जैसी बीमारियों से काफी हद तक निजात मिली है। ई-इम्यून दवा को इस्तेमाल करने वाले प्राईवेट कंपनी मे सेल्स आफिसर अमरजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने न केवल खुद इस दवा का इस्तेमाल किया बल्कि अपने बच्चों, निकट संबंधियों और दोस्तों को रिकमेंड किया। "गोल्ड की इन्श्योरेंश" ब्रोकर के एम. डी. रोहित कपूर फरवरी से यह दवा अपने स्टाफ और जानकारों को मुफ्त बाँट रहें हैं। अब तक उन्होंने करीब हजार लोगों को यह दवा बाँटी है। उन्होंने बताया कि जिसने भी ई- ईम्यून इस्तेमाल किया। उसे बेहद सार्थक नतीजे मिले हैं। यह दवा एक्सेल फार्मा (मोहाली) ने बनाईं है। एक्सल फार्मा के मालिक डा अनुपम गोयल का मानना है कि यह दवा मानवता की सेवा मे होम्योपैथिक की बेहद शानदार भेंट है। इस दवा की कीमत बेहद वाजिब और असर बढ़िया है।

No comments:

Post a Comment