By 121 News
Chandigarh Sept. 23, 2020:- चंडीगढ़ प्रशासन ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर एक नई शुरुआत की है, जिसके चलते अगर कोई कोरोना पॉजिटिव निकल आता है तो उसे अब घबराने की आवश्यकता नहीं है।प्रशासन ने कोरोना होने पर होम आइसोलेशन के लिए एरिया के हिसाब से नंबर जारी किये है, जिसे डायल करने पर मेडिकल टीम आपके घर पर पहुंचेगी और आइसोलेशन पीरियड के दौरान बरती जाने वाली एहितियात के बारे में जानकारी देगी।
कोरोना वायरस हो जाएगा अब लोग इससे इतना नहीं डर रहे हैं, जितना वह इसकी चपेट में आ जाने पर कोविड सेन्टर्स में भर्ती होने और 14 दिन के लिए क्वारंटीन होने पर डर रहे हैं। देखा जाता है कि लोग इसी वजह से अपना कोरोना टेस्ट कराने से भी पीछे हटते हैं। उन्हें लगता है कि अगर उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आ गया, तो उन्हें कोविड सेन्टर्स ले जाया जाएगा।जहां इलाज के नाम पर पता नहीं उनके साथ क्या होगा।वह वहां अकेले पड़े रहेंगे। उनके पास कोई नहीं होगा, कोई उनकी देखभाल करने वाला भी नहीं होगा ।दरअसल,इसका सबसे बड़ा पहला कारण है उनको भ्रमित किया जाना और दूसरा कारण है एक-आध डर पैदा करने वाले मामलों का सामने आना।
इधर, जब लोग ऐसा सोच रहे हैं तो देश में कई जगहों पर कोविड मरीजों को होम आइसोलेटेड कर दिया जा रहा है।जहां चंडीगढ़ में भी ऐसा ही रहा है।अगर आपके घर में आपके आइसोलेट होने की उचित व्यवस्था है तो आप अपने घर में ही आइसोलेट हो सकते हैं।अगर नहीं है तो फिर आपको कोविड सेंटर में ही भर्ती किया जाएगा।इसलिए अगर अब आपको दुर्भाग्यवश कोरोना हो जाता है, तो आप अपने अंदर ये घबराहट पैदा न करें कि आपको कोविड सेंटर ले जाया जाएगा।यदि आपका मन कोविड सेंटर जाने का नहीं है तो कोई बात नहीं।आपको आपके घर में ही एक उचित स्थान पर मेडिकल टीम द्वारा आइसोलेट कर आपका इलाज शुरू कर दिया जाएगा।बस आपको करना ये है कि आप जिस एरिया में रहते हैं, प्रशासन द्वारा जारी उस एरिया के हिसाब से एक नंबर डायल करें और बस थोड़ी ही देर में मेडिकल टीम आपके घर पर होगी ।
No comments:
Post a Comment