Sunday, 20 September 2020

प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग में करियर आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2020 तक बढ़ाई

By 121 News
Chandigarh Sept. 20, 2020:-गांधी स्मारक निधि, चंडीगढ़ में प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग का तीन साल का डिप्लोमा में प्रवेश के लिए अन्तिम तिथि 30 सितम्बर 2020 तक बढ़ाई दी गई है। फाॅर्म व प्राॅस्पैक्टस सैक्टर 16 ए चंडीगढ़ में स्थित गांधी स्मारक भवन से प्राप्त किए जा सकते हैं।  
डा.देवराज त्यागी ने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा एक उभरती हुई आदर्श तथा निर्दोष चिकित्सा पद्धति है जिससे नियमित जीवन शैली के साथ संतुलित आहार योग प्राणायाम और पंच महाभूतों का उपयोग करते हुए शरीर को रोग रहित बनाया जाता है। प्राकृतिक चिकित्सा में किसी दवाई का प्रयोग नहीं होता है। 
डिप्लोमा इन नैचुरोपैथी एण्ड योग थैरेपी ;छक्क्ल्द्ध पाठ्îक्रम तीन वर्ष का है, जिसमें छः माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण शामिल है। डिप्लोमा इन नैचुरोपैथी एण्ड योग थैरेपी में प्रवेश के लिए बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। प्राकृतिक चिकित्सा में उज्जवल भविष्य की आपार संभावनाएं हैं। इस पाठ्क्रम को करने के बाद देश में स्थित प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्रों, विभिन्न अस्पतालों, हेल्थ क्लबों, विदेशी दूतावासों में आसानी से उम्दा रोजगार पाया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment