Friday 11 September 2020

भाजपा द्वारा कोविड-19 नियमों की अवहेलना करने पर युवा कांग्रेस ने उठाए सवाल

कोविड-19 नियमों की अवहेलना जोखिम बढ़ा रही है। कोरोना मामलों की संख्या बढ़ रही है, जागरूकता के बावजूद खुद बीजेपी चंडीगढ़ उनका युवा मोर्चा गलतियां कर रही हैं। चंडीगढ़ भाजपा द्वारा कोविड-19 नियमों की अवहेलना कर अभिनेत्री कंगना रणावत विवाद पर गैर जरूरी प्रदर्शन  किया गया जिसका चंडीगढ़ शहर से कुछ लेना देना ही नही था ऐसे गैर जरूरी प्रदर्शन पर युवा कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं चड़ीगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी मुकेश कुमार अध्यक्ष लव कुमार, युवा नेता विनायक बंगिआ, सुनील यादव ने सयुक्त बयान जारी कर कोविड-19 नियमों की अवहेलना करने पर युवा मोर्चा की कड़ी निंदा करी हैं

बीजेपी चंडीगढ़ युवा मोर्चा के प्रदर्शन के  दौरान एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाकर कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने आम लोगों को पर कार्रवाई की थी। किसी भी बीजेपी सरकार से जुडे़ नेता एवं कार्यकर्ताओं की ओर से जब पुलिस के सामने ही कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। परन्तु जब जब कांग्रेस रोजगार ओर शिक्षा जैसे जरूरी मुद्दे लेकर सड़को पर उतरती हैं तब पुलिस प्रशासन द्वारा कांग्रेसी नेताओं पर तुरंत पर्चा दर्ज किया जाता है युवा कांग्रेस जब स्टूडेंट्स की हक़ की लड़ाई के लिए अपनी मांग रखती है तब सांसद किरण खेर युवा कांग्रेस को गिरफ्तार पर्चा करवा देती है भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज के प्रदर्शन के दौरान  घंटों तक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। जिससे लोगों को सड़कों पर जाम का सामना करना पड़ा इसके लिए क्या भाजपा नेता जनता से माफी मांगेगे। क्या बीजेपी युवा मोर्चा पर चंडीगढ़ प्रशासन और चंडीगढ़ पुलिस कोई कार्यवाही करेगी।

No comments:

Post a Comment