Friday 4 September 2020

शिक्षक दिवस पर 05 अध्यापक राज्य पुरस्कार से होंगे सम्मानित : 09 अध्यापकों को मिलेगा प्रशस्ति पत्र

By 121 News

Chandigarh Sept.04, 2020:- 05 सितम्बर यानि शिक्षक  दिवस पर चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा इस बार नौ राज्य पुरस्कार व पांच प्रशस्ति पत्र देने का फैसला किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय व् सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षण को इन पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है। इस बार राज्य पुरस्कार विजेताओं में श्रीमती शकुंतला (हेडमिस्ट्रेस-जीएमएचएस 36), श्रीमती मनजीत कौर गिल (लेक्चरर इंग्लिश जीएमएसएस 35), श्रीमती रंजना श्रीवास्तव (प्रिंसिपल, जीएमएसएसएस 8), श्रीमती नीरू सोफत (लेक्चरर केमिस्ट्री, जीएमएसएसएस 16), श्री भारत भूषण (टीजीएस) शामिल हैं। एससीएस, जीएचएस दादुमजरा), श्री गुरप्रीत सिंह (डीपीई जीएमएसएसएस 35), श्री रवि जसवाल (टीजीटी साइंस, जीएचएस मलोया), सुश्री रमन प्रसाद (व्याख्याता शारीरिक शिक्षा जीएमएसएसएस 26) और सुश्री ऋतु कालरा (जेबीटी, जीएमपीएस 49 डी)। जबकि, सुश्री पुष्पांजलि (व्याख्याता मनोविज्ञान त्रत्ररूस्स्स् 18), सुश्री परवीन कुमारी (टी जी टी-जीएमएसएसएस 20 B), सुश्री मनप्रीत कौर (व्याख्याता, जीएमएसएसएस 15), सुश्री सुनीता श्योराण (टी जी टी-जीएमएसएसएस20 B) को प्रशस्ति पत्र प्रमाणपत्र प्रदान किया जा रहा है। नीतू (जेबीटी, जीएचएस 38 बी)।

राज्य पुरस्कार विजेताओं को एक पदक, एक प्रमाण पत्र और 21000 / – रुपये की सुविधा दी जाएगी, जबकि प्रशस्ति पत्र प्रमाणपत्र पुरस्कारकर्ताओं को प्रमाण पत्र के साथ 5100 / – दिए जाएंगे। पदक और प्रशस्ति पत्र पुरस्कार विजेताओं को एक समारोह में प्रदान किए जाएंगे जो बाद में स्कूलों के खुलने पर आयोजित किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment