By 121 News
Chandigarh August 04, 2020:- तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी द्वारा चार दिन का स्किल डेवलपमेंट वर्कशॉप बच्चों के लिए आयोजित किया गया था। जिसका आज समापन हो गया। इस उपल्क्षय मे डॉक्टर सरबजीत कौर ने सभी प्रतिभागी बच्चों को सर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूट किए और सब बच्चों को उत्साहित किया कि कैसे वे लोग इस कार्यशाला मे सिखाए गए, तथा बताए गए हुनर का इस्तेमाल कर सकते है तथा अपनी स्किल को "शार्प" करते हुए जीवन मे आगे बढ़ेंगे।
डॉक्टर सरबजीत कौर ने बताया कि मानव कल्याण व समाज भलाई के यह सब कार्यक्रम संस्था कि तरफ से भविष्य में भी ऐसे ही चलते रहेंगे।
बच्चों मे नवप्रीत कौर, नरगिस, नेहा, नीतु, अनमोल धीमान व रमणीत ने बताया कि वो इस वर्कशॉप मे क्लासेस अटैंड करने के बाद खुद को बदला हुआ ओर अधिक आत्मविश्वास से भरपूर महसूस कर रहे हैं। सब बच्चों ने तथास्तु की चेयरपर्सन डॉक्टर र्सवजीत कौर का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने बच्चों के लिए इस प्रकार की महत्वपूर्ण वर्कशॉप का आयोजन किया, जो उनके जीवन मे करियर बनाने में यकीनी तौर पर उनके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार साबित होगा।
No comments:
Post a Comment