Friday, 21 August 2020

खूब बरसे बदरा: लोगों ने उमस से ली राहत की सांस

By 121 News

Chandigarh August 21, 2020:- देर से ही सही लेकिन चंडीगढ़वासियों को गर्मी से आज थोड़ी राहत मिलती दिखी,जब इंद्रदेव ने मेहरबानी दिखाते हुए झमाझम बारिश की। चंडीगढ़ निवासी पिछले काफी समय से गर्मी और उमस भरे दिन महसूस कर रहे थे। लेकिन आज उस गर्मी और उमस से थोड़ी राहत शहरवासियों को मिलती दिखी। चंडीगढ़ में सुबह से ही हो रही झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। जिसके बाद लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली। मौसम की बात करें तो इस बार मानसून शहर में काफी कमजोर था, जिसके कारण चंडीगढ़ में इस बार वो बारिश देखने को नहीं मिली थी। बारिश के बाद चंडीगढ़ में अलग अलग जगहों पर आलम यह रहा की बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव हो गया, जिससे नगर निगम के उन दावों की पोल साफ़ खुलती दिखी, जिसमे मानसून से पहले नगर निगम ने रोड गल्ली की साफ़ सफाई का दावा किया था । सुबह से हो रही बारिश के कारण जगह जगह जलभराव की स्तिथि भी बनी। जिसके कारण सड़कों पर कई जगह वाहनों की लंबी कतारें लग गई और लोगों को अपने आफिस जाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक ऐसे ही बारिश होने की उममीद है। बहरहाल लोगों ने इस मौसम का मजा लिया और उनका कहना था कि आज उन्हें थोड़ी राहत मिली है।

आज हुई बारिश को शहरवासियों ने खूब एन्जॉय किया, लोगों का कहना था कि बारिश से पिछले कई दिनों से पद रही उमस और तपिश से काफी हद तक आराम मिला है। उन्होंने इंद्रदेव से प्रार्थना की कि अगले कुछ दिन तक भी यूँ ही बरसता रहे, ताकि उमस भरे ये दिन जल्द ही बीत जाएँ ।

No comments:

Post a Comment