Thursday, 27 August 2020

सेक्टर 23 के शेड मालिकों ने पार्षद शीला देवी को दिया ज्ञापन एवं मांग पत्र

By 121 News

Chandigarh August 27, 2020:- सेक्टर 23 के शेड मालिकों दुकानदारों ने पार्षद एवं पूर्व डिप्टी मेयर शीला देवी को माँग पत्र सौंपा और अपनी समस्याएँ बताई। पार्षद शीला देवी ने सभी दुकान मालिकों को आश्वासन दिया की वह उनकी बात उच्च अधिकारीयों से करेंगी और उनको मालिकाना हक दिलाएंगी। शीला देवी का कहना है कि चंडीगढ़ प्रशासन ने यह बूथ पुनर्वास योजना के तहत 1971 में अलाट किये थे। कोरोना महामारी के बाद से वैसे ही व्यापार ना के बराबर है उपर से किराया बढाने का फैसला कंगाली मे आटा गीला करने के बराबर है। 

उन्होँने कहा कि नगर निगम ने नियमों के विरुद्ध जाकर किराया बढाया है जो कि सरासर गलत है अलाटमेंट के अनुबंध में इस तरह किराया बढाने का कोई भी प्रावधान नहीं है 

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार ने बढ़े हुए किराये का विरोध करते हुए कहा कि नगर निगम ने यह किराया मार्किट रेट के हिसाब से तय किया है जबकी नगर निगम का काम लोगो को कम से कम रेट पर लोगों को सुविधाएँ देना है। उन्होंने कहा की अगर प्रशासन या नगर निगम ही लोंगो के साथ इस तरह कमाई करेगा तो लोंगो को सरकार के प्रति विश्वास कम हो जाएगा और नगर निगम से किराया कीमी करने की अपील की।

No comments:

Post a Comment