Sunday, 23 August 2020

वर्करों की मांगों को लेकर जन सुविधा शौचालय यूनियन द्वारा सेक्टर 17 चंडीगढ़ नगर निगम दफ्तर के सामने किया जाएगा धरना प्रदर्शन

वर्करों की मांगों को लेकर जन सुविधा शौचालय यूनियन द्वारा सेक्टर 17 चंडीगढ़ नगर निगम दफ्तर के सामने किया जाएगा धरना प्रदर्शन

मनीमाजरा  (अवतार सैनी)
-सभी समानता  --जन सुविधा शौचालय यूनियन की मीटिंग प्रधान श्रीमती किरण बाला की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में जन सुविधा शौचालय के वर्करों को आ रही दिक्कतों के बारे में बातचीत की गई, जन सुविधा शौचालय के वर्करों को पिछले कई महीनों से बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसके बारे में यूनियन द्वारा समय-समय पर चंडीगढ़ नगर निगम एवं मौजूदा सरकार में बैठे एरिया काउंसलरो के सामने रखा गया लेकिन फिर भी इन वर्करों की मांगों का इनकी दिक्कतों का कोई भी समाधान नहीं निकला जिसके बाद यूनियन ने फैसला लिया है कि आने वाली दिनांक 24 अगस्त 2020 को दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक सेक्टर 17 नगर निगम दफ्तर के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
 वर्करों के निम्नलिखित मुद्दे हैं :-
» जन सुविधा शौचालय के सभी वर्करों पर डीसी रेट लागू किया जाए.
» लेबर लॉ के अनुसार आउटसोर्सिंग वर्करों की सैलरी 7 से लेकर 10 तारीख के बीच देने के बारे में बोला गया है लेकिन वर्करों को हर महीने 20 तारीख के बाद सैलरी दी जा रही है वर्करों की सैलरी 7 तारीख तक डाली जाए.
» भारत सरकार द्वारा कोविड-19 बीमा योजना के तहत सभी सुलभ शौचालय वर्करों का बीमा करवाया जाए.
 यह प्रदर्शन जन सुविधा शौचालय के अध्यक्ष श्रीमती किरण वाला एवं उपाध्यक्ष विशाल चौहान की मौजूदगी में किया जाएगा।
   

No comments:

Post a Comment