By 121 News
Chandigarh:-आम आदमी पार्टी वार्ड नंबर 14 के सदस्यों ने वार्ड पार्षद कंवर राणा को एक ज्ञापन के माध्यम से बुडै़ल गाँव के अंदर ही गाँव की जमीन पर एक या दो स्थानो पर नौजवानों के लिए जिम का प्रवधान किए जाने की मांग की है! नगर निगम सिर्फ पार्को में ही ओपन जिम लगवाता है ! पर शहर को जमीन गाँव ने ही दी है, तो प्रशासन को इस गाँव वासियों के जिम के लिए बनाई गई नीतियों पर दोबारा से बिचार विमर्श करना चाहिए ! सभी सदस्य चाहतें हैं कि सेक्टर 45 के समुदाय केंद्र में बैडमिंटन कोर्ट की स्थापना हो जाय, तो बहुत ही बेहतर ही होगा! इस मौके पर उपाध्यक्ष रोशन रावत ' कामेश्वर खजांची, युवा अध्यक्ष रणदीप राणा, नेता लाठी पुन्नू, संयुक्त सचिव शिशुपाल, सतिंदर राणा और धीरेन्द्र विक्रम हाज़िर रहे !
No comments:
Post a Comment