By 121 News
Chandigarh July 16, 2020:- पंजाब,हरियाणा, हिमाचल एवं चंडीगढ़ की गांधी स्मारक निधि को भंग करने की सिफारिश करते हुए इसके अध्यक्ष के के शारदा ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है । उन्होंने केंद्रीय संगठन गांधी स्मारक निधि राजघाट को पत्र लिख कर चंडीगढ़ स्थित निधि की वर्तमान कार्यकारणी को भंग करते हुए नई व्यवस्था की सिफारिश की है ।
के के शारदा इस संगठन के पिछले 4 वर्षों से अध्यक्ष थे । अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने बिना वेतन संगठन को अपनी सेवाएं दी । उनके कार्यकाल में चंडीगढ़ गांधी स्मारक भवन ने कई विकास कार्य किये व संगठन को क्षितिज तक पहुंचाया । उनके कार्यकाल में भवन के प्रांगण में गांधी जी प्रतिमा का अनावरण तत्कालीन प्रशासक एवं पंजाब हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने किया । इसके अतिरिक्त दिल्ली के बाद दूसरा गांधी जी का म्यूजियम बनाया जिसका उद्धघाटन प्रशासक एवं पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह बदनोर ने किया । भवन में वातानुकूलित हॉल बनाया सांसद किरण खेर ने किया ओर अपने सांसद फण्ड से सोलर प्लांट दिया । शारदा के कार्यकाल में लायब्रेरी,नेचुरल पेथी के कोर्स को ऊंचाइयों तक पहुंचाया । शारदा ने अपने कार्य 1965 में पत्रकारिता से शुरू किया । जीवन भर खादी मूवमेंट से जुड़े रहे । वे आचार्य विनोवा भावे की संस्था आचार्यकुल के अध्यक्ष और चंडीगढ़ स्वतंत्रता सेनानी संगठन और खादी संस्थान के अध्यक्ष भी है ।
उनके 4 वर्ष के कार्यकाल में गांधी भवन जीवंत रहा और क्षेत्र की बड़ी सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र रहा।
No comments:
Post a Comment