Friday 10 July 2020

बजरंग दल चंडीगढ़ ने पंजाब के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र: मलेरकोटला में बेरहमी से की गई गऊ हत्या के दोषियों को सजा दिलाने की मांग की


By 121 News
Chandigarh July 10,2020:-
बजरंग दल चंडीगढ़ प्रभारी दविंदर सिधु ने बताया कि बजरंग दल चंडीगढ़ ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखकर मांग  की है कि मालेरकोटला में बेरहमी से की गई गौ हत्या के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर के उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। राष्ट्र और समाज विरोधी ताकतों के खिलाफ पूरे समाज को इक्कठा होने की जरूरत है ।
इसके साथ ही बजरंग दल संयोजक चंडीगढ़ नरिंदर बंसल ने पूरी जानकारी देते हुए कहा कि लॉकडाउन दौरान की यह पांचवी घटना है,जिस में बड़ी बेरहमी से गौ हत्या की जा रही हैं। पूरा हिंदू समाज इस प्रसंग से आहत है। ऐसा कर के  हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस  पुंचाई जा रही है।  कुछ समाज एवं राष्ट्र विरोधी ताकतें पंजाब का माहौल फिर से खराब करने पर तुली हुई हैं।भारत समूचे विश्व का सिरमौर देश बनने जा रहा है, लेकिन समाज और राष्ट्र विरोधी ताकतें फिर से देश को खंडित करने के लिए एकजुट होकर प्रयास कर रही हैं। गऊ हत्याएं करके पंजाब के धार्मिक सद्भाव को खराब करने की कोशिश की जा रही है।  पंजाब हमेशा ही शांतिप्रिय प्रदेश रहा है,चाहे आंतकवाद का दौर ही क्यों ना रहा हो। यहाँ पर धार्मिक तथा आपसी भाईचारा हमेशा कायम रहा है। ऐसे कृत्यों को रोकने के लिए पंजाब सरकार को हर संभव प्रयास करना चाहिए ।

No comments:

Post a Comment