Wednesday, 15 July 2020

रक्त की आपूर्ति के लिए आयोजित किया रक्तदान शिविर: 75 से अधिक रक्त यूनिट हुए एकत्रित

By 121 News

Chandigarh July 15, 2020:-वैश्विक महामारी कोविड-19 संकटकाल के चलते लगे लॉकडाउन से ट्राईसिटी के हॉस्पिटल में उपजी रक्त की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से बुधवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन चंडीगढ़ ट्राईसिटी डी जे, लाइट एंड साउंड एसोसिएशन की तरफ से किया गया था। रक्तदान शिविर का संचालन सेक्टर 37 स्थित रोटरी ब्लड बैंक सोसाइटी द्वारा किया गया था। इस दौरान लगभग 75 रक्त यूनिट एकत्रित हुए। शिविर के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ साथ फेस मास्क का पूरी तरह से पालन किया गया था।

एसोसिएशन के चेयरमैन मनमोहन जॉली ने बताया कि रक्तदान शिविर लॉक डाउन पीरियड के दौरान उपजे रक्त की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। भविष्य में भी इस प्रकार के और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रक्तदाताओं को रिफ्रेशमेंट के अलावा सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह दिया गया है।रक्त की कमी को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए उन्होंने आम जनता से अपील की कि वो डर को छोड़ ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान करें। ताकि रक्त की कमी से जूझ रही अमूल्य जिंदगियों को बचाया जा सके।

इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सोनू, वाईस प्रेसिडेंट अशोक बख्शी, जनरल सेक्रेटरी एस के सिंगला, सेक्रेटरी चरणजीत चन्नी और कैशियर दर्शन साई भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment