Sunday, 12 July 2020

हिमाचल महासभा ने लगाया रक्तदान शिविर: 60 रक्त यूनिट हुए एकत्रित

By 121 News
Chandigarh July 12, 2020:-हिमाचल महा सभा चंडीगढ़ द्वारा सेक्टर 22 के कम्युनिटी सेन्टर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका संचालन पी जी आई कि रक्त प्रत्यारोपण विभाग की टीम द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में 60 लोगों ने रक्तदान किया, जिसमे 4 महिलाओं व ल़डकियां भी शामिल हैं! कोरोना महामारी के दौर में रक्तदान करने वालों का सभा के अध्यक्ष सतीश शर्मा ने धन्यवाद किया व उन्हें प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस रक्त शिविर का उद्घाटन घनश्याम दास शर्मा एच ए एस(पी जी आई) व एम एल राणा सी ई टी (प्रोफेसर) ने किया। इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर रवि कांत शर्मा व हिमाचल महासभा के सलाहकार व सभा के  अन्य सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम को सफल  बनाने के लिए रवि कांत शर्मा, अशोक कपिला, बंटी, गुरविंदर सिंह अरोरा, मदन लाल राणा ने विशेष योगदान दिया!
राकेश दत्ता उपप्रधान सभा ने अपना 56 वा जन्मदिन पर रक्तदान दे कर मनाया!
इस महामारी के दोर में सरकार द्बारा दिए गए निर्देशों का भी सभा ने पूरा ध्यान रखा।

No comments:

Post a Comment