Wednesday 22 July 2020

सेक्टर 31 थाना प्रभारी को आम का पौधा भेंट कर चंडीगढ़ युवा दल ने किया स्वागत


By 121 News
Chandigarh July 22, 2020:-चंडीगढ़ युवा दल के प्रधान विनायक बंगिआ और संयोजक सुनील यादव  की ओर से सेक्टर 31 थाना के नये थाना प्रभारी परमजीत कौर शेखों को भेंट स्वरूप आम का पौधा दे कर स्वागत किया गया और चार्ज लेने पर शुभकामनाएं दीं। साथ ही युवाओं से जुड़ी मांगों व समस्याओं पर थाना प्रभारी के साथ चर्चा की इस मौके पर युवा दल की चेयरमैन इंदरजीत कौर ने कहा कि हर व्यक्ति अपने घर के पास कम से कम दो पौधे लगाएं व पर्यावरण को संतुलित रखने में सहयोग दें पौधा रोपण को अभियान का स्वरूप दें। एसएचओ इंस्पेक्टर परमजीत कौर को यह सुझाव बेहद पसंद आया व उन्होंने इस दिशा में पुलिस मुलाजिमों के साथ मिल कर प्रयास शुरू करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर थाना प्रभारी परमजीत कौर ने कहा कि सेक्टर 31 थाना क्षेत्र में कोविड 19 की वजह से उत्पन्न भय के माहौल को दूर कर क्षेत्र में शांति और विधि-व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया की नशे एवं अपराध पर नियंत्रण करने का प्रयास किया जाएगा इस मौके पर विकाश शर्मा,अमित शर्मा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment