By 121 News
Chandigarh July 08, 2020: भारतीय जनता पार्टी के वार्ड 20 से पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली ने आज विद्युत् विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन के एक्सईएन पवन शर्मा, सब डिविज़नल इंजीनियर मदन मोहन, जेई गुरविंदर सिंह, मंडल अध्यक्ष सतबीर सिंह ठाकुर, दीपक शर्मा, गौरव ठाकुर, परमजीत सिंह लक्की के साथ सेक्टर 29 के विभिन्न भागों का दौरा किया और बिजली विभाग से सम्बंधित समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करवाया।
देवशाली ने बताया कि बिजली की समस्या को लेकर उन्होंने सांसद श्रीमती किरण खेर से अनुरोध किया था कि सेक्टर 29 में कई स्थानों पर बिजली की तारें बदलने के आवश्यकता है ताकि बार-बार बिजली जाने के समस्या से निजात पाई जा सके इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी मांग की थी कि उनके वार्ड में कुछ नए ट्रांसफार्मर लगाने तथा सप्लाई लाइन बदलने की भी आवश्यकता है।
देवशाली ने सांसद किरण खेर का धन्यवाद करते हुए बताया कि इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ प्रशासन के चीफ इंजीनियर मुकेश आनंद से बात की औरज आज विद्युत् विभाग के अधिकारियों ने उनके साथ विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। देवशाली ने अधिकारियों को बताया कि विगत वर्षों में बिजली का लोड बढ़ने के बावजूद नई सप्लाई लाइन और नए ट्रांसफार्मर लगाने पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। लाइनें पुरानी होने के कारण जगह-जगह से टूट चुकी हैं और इस कारण सही वोल्टेज नहीं पहुँचती और स्थानीय निवासियों और दुकानदारों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है।
एक्सईएन पवन शर्मा ने मौके पर ही सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार तुरंत करने के आदेश दिए और साथ ही यह भी आश्वासन दिया की शीघ्र ही नए ट्रांसफार्मर लगाने तथा जहाँ भी आवश्यक होगी सप्लाई लाइन बदल दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment