Thursday, 9 July 2020

दीपा दुबे ने सेक्टर 15 में किया पौधरोपण

By 121 News
Chandigarh 09, 2020:-चंडीगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा दूबे ने सेक्टर 15 में पर्यावरण सप्ताह के उपलक्ष में फलों के पौधे रोपित किए। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल की धर्मपत्नी मधु बंसल भी उपस्थित थी। 
इस मौके पर दीपा दूबे ने बताया कि चंडीगढ़ के अलग-अलग क्षेत्रों में आम ,जामुन ,अमरूद, आमला, एवं अन्य फलों के पौधे चंडीगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की तरफ से लगाया जाएंगे । इन फलदार पौधे लगाने का कारण यह है कि आजकल फलों के जो पेड़ है वह बहुत कम हो गए हैं। जिसकी वजह से यह महसूस हुआ कि हमें फलदार पेड़ लगाने चाहिए। क्योंकि पक्षियों का उसके ऊपर आना फलों का लगना और उसके साथ-साथ जो मेरे गरीब भाई बहन और बच्चे हैं जो इतने महंगे फल जामुन जो डेड सो रुपए किलो मिलती है वह नहीं खा सकते लोग उसको खाने सा तरसते हैं वह लोग यहां फल आकर खा सकेंगे । उनकी तरफ से फलों के पौधे लगाए हैं जिससे हमें आंवला, तुलसी, जामुन आदि औषधि वर्धक पौधे प्राप्त हो सके लॉकडाउन के चलते पर्यावरण के हालात में काफी सुधार है। लेकिन लॉकडाउन खुलते ही फिर सब पहले जैसा हो जाएगा इसलिए जरूरी है कि हम अधिक से अधिक पौधारोपण करें । 
इस मौके पर मधु बंसल ने कहा कि दीपा दुबे और उनकी टीम बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं और यह चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की बहुत अच्छी पहल है ।सेक्टर 15 में फलों के पौधे लगाए गए ।चंडीगढ़ के हर नागरिक को एक-एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। आने वाले समय में पूरे चंडीगढ़ और हरा भरा हो जाएगा । जिससे कि कोरोना महामारी से बचने के लिए शुद्ध हवा मिलेगी। दीपा दुबे द्वारा चलाई गई यह मुहिम बहुत अच्छी और नेक है। इससे पर्यावरण को बहुत लाभ होगा। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया।ऑर्गेनिक शेयरिंग के संयोजक राहुल महाजन और प्रदीप रतन भी शामिल हुए। इस मौके पर चंडीगढ़ महिला कांग्रेस से ज्योति हंस ,रमा शर्मा ,नीलिमा शर्मा, पूजा, नीता, गीता, मीनू चौहान, सविता, सोनिया, भजन, माधवी और अन्य महिलाएं उपस्थित थी। उनके साथ वार्ड नंबर 2 के ब्लॉक अध्यक्ष जावेद अली , उपाध्यक्ष विकी कनौजिया, मुकेश ,राकेश, गुरलाल ,मनु दुबे ,रोहित यादव, दीपक ,रूबल, रवि शाह, संजू, साहिल, उमेश , इकबाल आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment