Wednesday 17 June 2020

जरूरतमंद लड़कियों को बाँटे सैनिटरी नैपकिन, साबुन, टुथब्रश, हैंड सैनीटाइजर व इम्यून सिस्टम बढ़ाने की दवा

By 121 News
Chandigarh June 17, 2020:;-"तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी" की ओर से उनके 
स्कूल में पढ़ने वाली जरूरतमंद लड़कियों को सैनिटरी नैपकिन, साबुन, टुथब्रश, हैंड सैनीटाइजर व इम्यून सिस्टम बढ़ाने के लिए "आर्सेनिक 30" होम्योपैथी दवाएं भी बांटी गई। 
तथास्तु की चैयरपर्सन डॉक्टर र्सवजीत कौर के अतिरिक्त तथास्तु सोसायटी की कोरडीनेटर मंजू अनेजा, अनुपमा रावल, जितेन्द्र पाल कौर, मीना, परमजीत कौर, नीतु व राजेश वशिष्ठ के अलावा वरिष्ठ पत्रकार धर्मपाल लूना भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment