Saturday 13 June 2020

कोरोना वारियरस को मिला सम्मान : वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन कोचर ने दिया अवार्ड

By 121 News
Chandigarh June 13, 2020:-गुरचरण सिंह,चेयरमैन वालमीकि समाज व उनकी टीम को कोविड 19 की आपातकालीन स्थिति में पूरे चंडीगढ़ में सैनिटाइजेशन , लंगर व सूखा राशन जैसी सेवाओं के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता व उनकी टीम ने सम्मान चिंह दिया ꫰
गुरचरण सिंह व उनकी टीम ने कोरोना काल में चंडीगढ़ के हर वर्ग के जरूरतमंद परिवारों की सेवा करने की कोशिश की ꫰
उनकी व टीम की इस सेवा का संज्ञान लेते हुए आज भाजपा नेता ने उन्हे सम्मानित किया ꫰
वहीं दूसरी ओर ई.एस.आई इमपलाइज यूनियन ने भी आज गुरचरण सिंह को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया ꫰
 पिछले दो महीनों से जरुरतमंदो को दी जा रही सेवा का अगर आंकलन किया जाए तो शहर में वालमीकि समाज के चेयरमैन ने इस महामारी में दूसरों का दर्द सांझा करने में मारच महीने से ही कमर कस ली ꫰
गुरचरण सिंह की पूरी टीम जिसमें विनोद,गुरदयाल,सतीश,ऋषि,अमन,जस्सी,जतिन, आदर्श,प्रथम, शैरी मान,सार्थक,अभिषेक, लककी,अगम  इत्यादि शामिल हैं ꫰
पिछले दो महीनोँ से गुरचरण सिंह व टीम ने शहर में मिसाल कायम की व शहर में सैनेटाइजेशन, लंगर ,सूखा राशन व प्रवासी मजदूरों की सेवा में कोई कसर नहीं छोडी ꫰
आज वालमीकि समाज को गुरचरण सिंह की इस निष्काम सेवा पर बहुत गर्व महसूस होता है ꫰

No comments:

Post a Comment