Tuesday 23 June 2020

हिमाचल महा सभा चंडीगढ़ की बैठक आयोजित: अहम मुद्दों पर की गई चर्चा

By 121 News
Chandigarh June 23, 2020:-डा० सतीश कुमार शर्मा अध्यक्ष हि०म०स०च०(प०)की अध्यक्षता में अनौपचारिक वैठक की गई। जिसमें सभा द्वारा आगामी कुछ दिनों में किए जा सकने योग्य कुछ गम्भीर मुद्दो पर चर्चा की गई और उपस्थित सदस्यों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस मौके पर सभा द्वारा माननीय सदस्य अशोक कपिला के पिता और मनोहर लाल के माता के आक्समिक निधन पर दो मिन्ट का मौन रख कर देवआत्माओं को श्रद्धाजंली अर्पित की गई।
बैठक में प्रमुख रूप से भागीरथ शर्मा, पृथ्वी, विनोद राणा, प्रेम वर्मा, ओम प्रकाश ठाकुर एव संजीब कुमार उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment