By 121 News
Chandigarh June 18 2020:-ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 32 डी की ओर से आज वीरवार को भारत चीन झड़प में शहीद हुए सैनिको को श्रद्धांजलि देते हुए 02 मिनिट का मौन रखा गया तथा लॉक डाउन पीरियड के दौरान अपनी सेवा देने वाले कोरोना कर्मयोद्धाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉक्टर्स, पुलिसकर्मियों, सफ़ाई कर्मियों, समाजसेवियों और पत्रकारों को सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय पार्षद गुरप्रीत सिंह ढिल्लो इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस मौके एसोसिएशन के चेयरमैन अश्वनी खन्ना, वाईस चेयरमैन राजकुमार बतरा, प्रेसिडेंट राजिंदर कुमार, वाईस प्रेसिडेंट हाजी खुर्शीद अली और जनरल सेक्रेटरी पारस गोयल के अलावा आर सी बंसल, अमरपान सिंह रिखी, सुमंत कुमार और अन्य भी उपस्थित थे।
चेयरमैन अश्विनी खन्ना ने बताया कि
वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते लगाए गए लॉक डाउन व कर्फ्यू के दौरान अपने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने
व मानवता सेवा को मुखर रखते हुए तथा अपनी जान की परवाह किये वगैर समाज सेवा में अहम भूमिका अदा करने वालों को सिरोपा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है। सम्मानित होने वालों में डॉक्टर्स, सेक्टर 34 थाना प्रभारी बलदेव कुमार, पुलिस कर्मी सुशील कुमार, हरभजन लाल, हरमानजोत सिंह, मीना रानी, सफाईकर्मी जसपाल सिंह, सोशल वर्कर रविन्द्र सिंह बिल्ला, संजीव कुमार, सुमिता कोहली,देवी सिंह सहित राष्ट्रीय समाचारपत्रों के रिपोर्टर्स और फोटोग्राफर्स शामिल थे।
No comments:
Post a Comment