Thursday, 25 June 2020

विश्वास फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर: 56 रक्तदानियों ने किया अपनी स्वेच्छा से रक्तदान

By 121 News

Chandigarh June 25, 2020:-कोरोना महामारी व गर्मी के प्रकोप के चलते अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने हेतू विश्वास फाउंडेशनचंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन सेक्टर-17 व सफाई कर्मचारी यूनियन चंडीगढ़ के सहयोग से आज रक्तदान शिविर लगाया गया। यह शिविर सेक्टर 17 बी में एमओएच् ऑफिस के सामने लगाया गया। यह शिविर सुबह 10:30  बजे शुरू हुआ और दोपहर 3 बजे तक चला। रक्त एकत्रित करने के लिए पीजीआई ब्लड बैंक द्वारा वातानुकूलित बस भेजी गई। इस बस में चार लोग एक बार में रक्त दान कर सकते हैं। जिसमें 77 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। 21 को स्वास्थय सम्बन्धी दिक्क्तों के कारण रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। कुल 56 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया।

इस शिविर का उद्घाटन डॉक्टर अमृत पाल नारंग, कमलजीत सिंह पंछी व कृष्ण कुमार चड्ढा ने संयुक्त रूप से ज्योति प्रज्वलित करके किया। विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की रक्तदाताओ को सबसे पहले सैनिटाईज़ किया गया। उसके बाद मास्क व कैप दी गयी। फिर आगे रजिस्ट्रेशन करने के लिए भेजा गया। सभी रक्तदाताओ को उपहार के रूप में प्रशंसा पत्र, बैज लगाकर, कांच के बाउल देकर सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment