By 121 News
Panchkula May 09 2020:-अगर क्रांति मंच पंचकूला द्वारा अग्रवाल भवन सेक्टर 16 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद जी गुप्ता विशेष तौर पर आमंत्रित हुए और विधिवत रूप से कैंप की शुरुआत करवाई और उन्होंने रक्त दाताओं को प्रशंसनीय पत्र देकर सम्मानित किया उनके साथ अगर क्रांति मंच के चेयरमैन तेजपाल गुप्ता वाइस चेयरमैन रामअवतार बंसल प्रधान सुरेंद्र गोयल मोती जिंदल व अन्य लोगों ने सभी रक्त दाताओं को सम्मान किया इस आयोजन में नायब तहसीलदार पंचकूला भी पहुंचे और उन्होंने रक्तदान करने की इच्छा जाहिर की परी तकनीक कारण से वह रक्त नहीं दे पाए इस आयोजन में शिव कावड़ संघ पंचकूला के प्रधान राकेश सागर जिला रेडक्रॉस सोसायटी पंचकूला का विशेष तौर पर सहयोग रहा और उसके साथ रोटरी क्लब चंडीगढ़ के प्रधान सलिल वाली विनोद नागपाल संजय शर्मा ने इस कार्यक्रम में पहुंचकर सभी रक्त दाताओं को भेंट देकर सम्मा सम्मानित किया विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पूरा देश कोरोना की लड़ाई से जूझ रहा है। ऐसी संकट की घड़ी में युवा स्वैच्छा से रक्तदान कर रहे है ताकि किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को आसानी से रक्त उपलब्ध हो सके संस्था क चेयरमैन तेजपाल गुप्ता ने कहा कि। रक्तदान शिविर में 50लोगों ने रक्तदान किया, जबकि 10 लोगों समय को तकनीकि कारणों से वापिस भेज दिया। उन्होंने शिव कावड महासंघ चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश सागर के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में ट्रस्टियों की सराहना करते हुए कहा कि यह महासंघ नियमित रूप से रक्तदाताओं को आगे लेकर आ रहा है।
अगर क्रांति मंच के प्रधान सुरेंद्र गोयल ने बताया कि बताया कि रक्तदान के लिए लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। शिविर में सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल की टीम रक्त एकत्रित किया। जिसमें रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मंच के प्रधान ने कहा कि आज मंच द्वारा ब्लड बैंक की टीम के योद्धा विकास का जन्मदिन धूमधाम से मनाया व केक भी काटा गया| उन्होंने कहा कि जब पुलिस और प्रशासन लोगों के घरों में जाकर उनका जन्मदिन मना सकते हैं तो हमें भी जो योद्धा क्रोना की लड़ाई लड़ रहे हैं उनका भी जन्मदिन और स्वागत करना चाहिए उन्होंने कहा कि मंच को जिस भी योद्धा के बारे में ऐसे पता लगेगा वह उनका जन्मदिन मनाने के लिए हर वक्त तैयार रहेगा इस आयोजन में जे जे पी के विधानसभा प्रत्याशी अजय गौतम ओपी सिहाग नरेंद्र जैन मनोज अग्रवाल मोती जिंदल बालकिशन बंसल व अन्य प्रतिष्ठित लोग इस कार्यक्रम में भाग लिया संगर ने कहा कि शिविर में मंच की तरफ से शारीरिक दूरी, सेनिटाइजेशन, मास्क टोपी का विशेष तौर पर प्रबंध किया गया। उन्होंने लॉकडाउन में घर से निकलकर रक्तदान करने वालों का आभार व्यक्त किया। शिविर में शिव कावड़ सोंग के राकेश सागर जिला पंचकूला रेडक्रॉस की टी अगर कांति मंच के वाइस चेयरमैन रामअवतार बंसल संरक्षक भगवानदास मित्तल सज्जन जिंदल मनोज अग्रवाल अशोक गुप्ता नितिन अग्रवाल बाल कृष्ण बंसल दिनेश बंसल कृष्ण गोयल विकास जैन मोहनलाल जैन वित्त सचिव अजय जैन प्रेस सचिव सौरभ गर्ग अग्रवाल समाज मणिमाजरा के राजेश अग्रवाल अशोक गुप्ता आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment