By 121 News
Chandigarh May 10, 2020:-गरीब बच्चों की शिक्षा व महिला सशक्तिकरण को समर्पित "तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी" ने अपनी नैतिक और सामाजिक जिम्मेवारी को समझते हुए तथा निभाते हुए (इंटरनेशनल मदर्स डे), सरकारी नियमों के चलते करोना महामारी के प्रकोप व लाकडाउन के दरम्यान आनलाइन ही मदर्स डे को सेलीब्रेट किया।
तथास्तु की फाऊंडर व प्रेसिडेंट डॉक्टर सर्वजीत कौर ने कहा कि वो खुद एक बेटी ओर "मां" है, इसलिए रिश्तों के दोनो मर्म को वो समझती है।सोसायटी के बाकी मेम्बर के बारे मे बोलते हुए कहा कि सभी ने पहली दफा "मां" बनने की अपनी अपनी भावनाएं शब्दों के रूप में पिरोई हैं ओर जो शब्दों में नही कह पाया उसने तस्वीरों के माध्यम से अपनी भावना व्यक्त की। जबकि कुछ ने दोनों का इस्तेमाल किया। मदर्स डे महत्वपूर्ण है। ये न केवल रिश्तों को संजीदा रखता है बल्कि जिम्मेदारी के अहसास को भी जीवंत रखता है।
No comments:
Post a Comment