Wednesday 6 May 2020

देवालय बंद क्यों,मदिरालय खुले क्यों: हिन्दू पर्व महासभा

By 121 News
Chandigarh May 06, 2020:-हिंदू पर्व महासभा चंडीगढ़  74 मंदिरों  की संस्था है सभी मंदिरों में भारी रोष है कि देवालय बंद कर मदिरालय सरकार ने खोल दिए हैं यह कहां का कानून है कि भगवान के दरबार बंद करवा कर आपने मदिरा की दुकानें खुलवा दी हैं ।
सभा के प्रधान बी पी अरोडॉ ने सरकार से यह मांग की है कि हमारे मंदिर जो भगवान के स्थान है जहां पूजा होती है और जिनकी कृपा से सभी दुखों का निवारण होता है वह क्यों बंद कर दिए हैं और मदिरालय खोल दिए हैं । हम सरकार से दरखास्त करते हैं कि सभी मंदिर खोले जाएं । करोना को देखते हुए इसमें आवश्यक बातों का ख़याल रखते हुए लोगों को इकट्ठा नहीं होने देंगे, जो भी सरकार शर्तें लगाए हमें वह मंजूर है, लेकिन देवालयों को खोला जाए । 
सभा के प्रधान  बीपी अरोड़ा ,कमलेश चंद्र सूरी महामंत्री,अजय कौशिक, प्रेस सचिव, अनुज कुमार सहगल,  कमांडर इन सब का अनुरोध है कि मन्दिरों के प्रवेश द्वार खुलवा दिए जाएं तांकि लोग अपनी भावनाओं को मंदिर में भगवान के सामने रखकर इस स्थिति को ठीक करने के लिए नतमस्तक हो सकें ।

No comments:

Post a Comment