By 121 News
Chandigarh May 26, 2020:- चंडीगढ़ समूह गुरुद्वारा प्रबंधक संगठन की आज हुई अहम बैठक में आज फैसला लिया गया है कि पिछले लगभग 02 महीने से अधिक समय से चली आ रही लंगर सेवा का 30 मई को समाप्त करने का फैसला लिया गया है।ये जानकारी संगठन के चेयरमैन सरदार तारा सिंह ने दी।
इस अवसर पर बैठक में सरदार साधु सिंह प्रेजिडेंट गुरुद्वारा सेक्टर 34 गुरुद्वारा साहिब, तेजिन्दरपाल सिंह प्रेसिडेंट गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 19, तेजवंत सिंह गिल जनरल सेक्रेटरी गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 34, सरदार रविन्द्र सिंह प्रेसिडेंट गुरुद्वारा साहिब पातशाही दसवीं सेक्टर 08, प्रिंसिपल सतनाम सिंह, जॉइंट सेक्रेटरी गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 08, भूपिंदर सिंह फाइनेंस सेक्रेटरी गुरुद्वारा सेक्टर 08, सतिंदरवीर सिंह प्रेसिडेंट गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 40 और डॉक्टर सुखदेव सिंह प्रेसिडेंट गुरुद्वारा साहिब पी जी आई भी उपस्थित थे।
सेक्टर 34 स्थित गुरुद्वारा साहिब में आज आयोजित बैठक के दौरान चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा चंडीगढ़ के गुरुद्वारों को जरूरतमन्दों की मदद हेतु लंगर सेवा सौंपे जाने के लिए चंडीगढ़ के उपायुक्त मनदीप सिंह बराड़ का आभार जताया । संगठन के चेयरमैन सरदार तारा सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा अधिकृत शहर के विभिन्न गुरुद्वारा साहिब में लंगर तैयार कर प्रशासन को सौंप दिया जाता था। लंगर सेवा के दौरान प्रशासन का गुरुद्वारा साहिब के साथ तालमेल बहुत ही अच्छा रहा। उन्होंने बताया कि 30 मई को लंगर सेवा का समापन कर दिया जाएगा, ऐसा फैसला इस लिए लिया गया है कि सरकार द्वारा लॉक डाउन लगभग समाप्त कर दिया गया है और सभी आफिस, शॉप्स, फैक्ट्रीज और अन्य कार्य स्थल शुरू हो गए है, लंगर की बेअदबी न हो इस सोच को मुखर रखा गया है ।उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा साहिब की तरफ से प्रशासन के साथ लंगर सेवा को लेकर जो कमिटमेंट किया गया था, उसे पूरी शिद्दत और जिम्मेदारी से निभाया गया।अगर इसके बाद भी जब कभी चंडीगढ़ प्रशासन गुरुद्वारा साहिब को इस प्रकार की सेवा का मौका देगा। सब बिना किसी हिचक के आगे आएंगे। इसके अलावा सभी गुरुद्वारा साहिब में चल रही व्यक्तिगत लंगर सेवा बदस्तूर जारी रहेगी।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 19 के प्रेसिडेंट तेजिन्दरपाल सिंह ने बताया कि लंगर सेवा के दौरान असिस्टेंट डायरेक्टर फ़ूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट तेजदीप सिंह सैनी का भी लंगर सेवा में जुटे समूह गुरुद्वारा प्रबंधन के साथ बहुत ही अच्छा तालमेल रहा। तेजदीप सिंह सैनी से उन्हें प्रशासनिक स्तर पर भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।
No comments:
Post a Comment