By 121 News
Chandigarh May 10, 2020:-कोरोना संकट में झुग्गी झोंपड़ी में रहने वाले सैंकडो बच्चों में उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब उन्हें खाने के साथ साथ जूस, चिप्स और चॉकलेट इत्यादि खाने पीने को मिले। उनके लिए ये सब सामान, लेबर सेल कमेटी चंडीगढ़ के चेयरमैन रविन्द्र सिंह बिल्ला ने अपबे सहयोगियों के साथ बांटा । लॉक डाउन के पहले दिन से की जा रही लंगर सेवा भावना के तहत उन्होंने आज झुग्गियों के बच्चों के लिए जूस, चिप्स, चॉकलेट और बिस्कुट बाँटे । इस अवसर पर उनके साथ कमेटी के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
रविन्द्र सिंह बिल्ला ने कहा कि यूं तो उनकी संस्था की तरफ से लॉकडाउन के पहले दिन से ही लंगर बांटा जा रहा है। उनके द्वारा मौली जागरा स्थित फारेस्ट एरिया में बनी 02 अलग अलग कच्ची झुग्गी झोंपड़ी में लगभग 150 छोटे छोटे बच्चो में आज जूस, चिप्स चॉकलेट और बिस्किट बाँटे गए। उनके मासूम चेहरों पर इस दौरान खुशी देखते ही बनती थीं।उन्होंने बताया कि बच्चों के अनुसार लॉकडाउन के दौरान मिली खाने पीने की ये चीजें उनके नायाब तोहफा है।
No comments:
Post a Comment