Sunday 17 May 2020

प्रवासी श्रमिकों को बांटा भोजन: लॉकडाउन 3.0 के अंतिम दिन भी सेवाभाव का बरकरार रहा जज्बा


By 121 News
Chandigarh May 17, 2020:-यू टी चंडीगढ़ से स्टेट अवार्डी समाजसेवी रविन्द्र सिंह बिल्ला ने लॉकडाउन 3.0 के अंतिम दिन आज पैदल  चल प्रवासी श्रमिकों को भोजन बांटा। रविन्द्र सिंह बिल्ला ने अपने सहयोगियों के साथ आज रेलवे स्टेशन लाइट पॉइन्ट के पास सड़क पर पैदल ही जा रहे प्रवासी मजदूरों को रोक कर फ़ूड पैकेट्स बाँटे। 
रविंद्र सिंह बिल्ला ने बताया कि उनकी तरफ से यूँ तो पिछले डेढ़ महीने से अधिक समय से शहर के विभिन्न स्थानों पर भोजन बांटा जा रहा है, इन दिनों यू पी -बिहार अपने घर जा रहे प्रवासी मजदूरों को उन्होंने भोजन बाँटा गया।

No comments:

Post a Comment