Monday 4 May 2020

एस डी एम नाजुक कुमार ने सेक्टर 24 में सफाई और पुलिसकर्मियों का पुष्पवर्षा कर किया सम्मान

By 121 News
Chandigarh May 04, 2020:- कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा किए गए लॉक डाउन का ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने एवं शहर में सफाई और कानून व्यवस्था संभाल रहे पुलिसकर्मियों का मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 24 और जागरण मंडल चंडीगढ़ ने एस डी एम नाजुक कुमार की उपस्थिति में एरिया के सफाई और पुलिसकर्मियों का पुष्पवर्षा कर सम्मान किया। एसोसिएशन के सदस्यों ने तालियां बजाकर पुलिसकर्मियों का साहस व राष्ट्र के निर्माण में सच्ची भागीदारी निभाने के लिए हौंसला आफजाई की।एस डी एम नाजुक कुमार ने इस अवसर पर सफाईकर्मियों और पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर और गाउन भी वितरित किये। इस मौके एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अवनीश बंसल,चेयरमैन रविंदर सिंह, चेयरमैन भीम, तेजवीर, राजबीर, जनक और प्रेम शम्मी सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
एस डी एम नाजुक कुमार ने कहा कि वैश्विक माहमारी कोरोना वायरस से उपजी संकट की इस भीषण आपदा में हम सब को जरूरत है कि हम केंद्र सरकार के आदेशों की पालना करे, ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके। सफाईकर्मी और पुलिसकर्मी हमारे देश के फ्रंटलाइन वारियर्स है, जो आज अपनी जान की परवाह किये वगैर ही आगे होकर लोगों को जागरूक कर रहे है।

No comments:

Post a Comment