By 121 News
Panchkula May 15, 2020:-मनीषी ज्ञानानंद जी महाराज जी के जन्मोत्सव पर कृष्ण कृपा परिवार पंचकूला द्वारा आज गरीबों के लिए प्रशासन को 151 राशन की किट वितरित करने को दी । इस मौके पर प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार श्याम सुंदर एवं अजय मलिक जी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। संस्था के सदस्य श्याम लाल बंसल ने सभी सदस्यों सहित 151 राशन की किट्टे जिसमें 5 किलो चावल 5 किलो आटा वितरित करने के लिए दिया और उसके साथ साथ पीपीई किट ,3000 मास्क सैनिटाइजर की पेटी भी इस मौके पर दी गई ।
संस्था के सदस्य राकेश गुप्ता ने बताया कि कृष्ण कृपया परिवार जब से लॉक डाउन नीमा हमारी करुणा महामारी की शुरुआत हुई है। तभी से कृष्ण कृपा परिवार ने लंगर की सेवा राशन की किट व अन्य सामान प्रशासन को पहले भी वितरित करने के लिए दिया है और उन्होंने कहा कि आगे भी जरूरत पड़ी तो क्रिश्चियन कृपया परिवार हर समय प्रशासन के साथ खड़ा है ।
इस मौके पर तेजपाल गुप्ता, कुसुम गुप्ता, राकेश गोयल, बृजभान गर्ग विनीत जैन, मुकेश मित्तल, प्रवीण गोयल,धर्मपाल सिंगला, राजेंद्र गर्ग, परविंदर ढींगरा, दीपक लूथरा अन्य सदस्य उपस्थित हुए।
No comments:
Post a Comment