चंडीगढ़ 22 अप्रैल 2020:-कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन से घरों में बंद गरीब और बेबस परिवारों की मदद के लिए शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी और समाजसेवी सुभाष नारंग अपनी पत्नी संग बढ़ चढ़ कर मदद कर रहे है। चंडीगढ़ व्यापार मंडल के सुभाष नारंग व उनकी पत्नी श्रीमती नारंग ने परिवार के अन्य सदस्यों सहित ऐसे ही गरीब और बेबस परिवारों को खाने के पैकेट बांटे।
व्यवसायी समाजसेवी सुभाष नारंग ने बताया कि चंडीगढ़ शहर व इसके आसपास काफी कॉलोनी है, जिसमे दिहाड़ीदार मजदूर परिवार बसते है। लॉक डाउन के चलते उनकी रोजी रोटी भी बंद हो गयी है। ऐसे हालात में ऐसे ही गरीब बेबस परिवारों की मदद हेतु चंडीगढ़ व्यापार मंडल ने लॉक डाउन के पहले दिन से इनकी मदद करने का बीड़ा संभाला हुआ है। उन्होंने बताया कि मंडल की तरफ से आज मौली जागरा, सेक्टर 26 ट्रांसपोर्ट एरिया में फंसे सैंकडो ट्रक ड्राइवर और उनके क्लीनर को खाने के पैकेट बांटे गए है।
No comments:
Post a Comment