Wednesday, 1 April 2020

कोरोना वायरस लॉक डाउन: डोर टू डोर गार्बेज कलेक्टर यूनियन ने प्रधानमंत्री को किया ट्वीट: अपनी समस्याओं और मांगो से करवाया अवगत

By 121 News
Chandigarh April 01, 2020:-करोना की वैश्विक महामारी में चंडीगढ़ व सारे देश में सेवा कर रहे प्राइवेट डोर टू डोर गार्बेज कलेक्टरों की समस्याओं व मांगों के बारे में माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी प्रधान मंत्री भारत सरकार को राष्ट्रीय सफाई मजदूर कांग्रेस शाखा डोर टू डोर गार्बेज कलेक्टर के अध्यक्ष शमशेर लोटिय ने टविट् करके अवगत करवाया कि ईस महामारी से देश के सबसे बड़े 21दिन के लाँकडाऊन में भी चंडीगढ़ व सारे देश में प्राइवेट डोर टू डोर गार्बेज कलेक्टर घर -घर जाकर चंडीगढ़ के निवासियों का कुडा कचरा लगातार उठा रहे हैं और गीली सुखा कुडा कचरा करके नगर निगम को दें रहें हैं, कयोंकी हमारी भी देश व चंडीगढ़ वासियों के लिए नैतिक जिम्मेदारी बनती है, कि हम जो काम पिछले 30-35 साल से करते आ रहे हैं ओर चंडीगढ़ शहर साफ एंव सवचछ करने मे अपना सहयोग दे रहें हैं आज ईस मुसीबत में करोना की वैश्विक महामारी से डर कर अगर हम लोग भी अपने घरों में बैठ गये तो बिमिरी कूडा कचरा घरों में ज्यादा इकठ्ठा होने से शहर में ओर भी बिमारी फैलने का खतरा बन सकता है.करोना की ईस बिमारी का हमारे साथी भी डट कर शामना कर रहे हैं, लेकिन ईनकी परेशानियों व मांगों में 
1.गारबेज कलेकटरों को नगर निगम से अच्छी कवालिटि  के संयत्र, मिले ।
2.सब पराईवेट गार्बेज कलेक्टरों को आर्थिक वितिय सहायता मिले ।
3. हर गार्बेज कलेक्टर को सरकार की ओर से लगभग 50 लाख तक की इंसयोरंश मिले ।
4रैग--पिकर आवास योजना 2008 के अंतर्गत सब गार्बेज कलेक्टरों को मकान मिले ।
5. जिन गार्बेज कलेक्टरों के बच्चे पढे लिखे हों आने वाले दिनों में सरकारी नौकरीयों में प्राथमिकता मिले 
6.लाँकडाऊन में सेवा कर रहे डाँकटर, सैन्य पुलिस बल, सफाई कर्मचारीयों के साथ साथ में प्राइवेट डोर टू डोर गार्बेज कलेक्टरों को सरकार की ओर से सहरानिय कार्य के लिए परसंसा पत्र मिले ।
7. डोर टू डोर गार्बेज कलेक्टरों का निजि काम चंडीगढ़ नगर निगम किसी बाहरी कपंनी को व आउटसोर्सिंग पर करने की धक्के शाही ना कि जाये, जिस प्रकार  से रेहडियोंं पर काम कर रहे प्राइवेट डोर टू डोर गार्बेज कलेक्टर उनको ईसी तरह करने दिया जाए । या चंडीगढ़ नगर निगम हमारे बारे में भविष्य के लिए कुछ करे हमें सरकारी पककी नौकरी दे ताकि हमारा व हमारे बच्चों का भविष्य अच्छा हो सके  ।
8. देश में ठेकेदारी पर काम कर रहे  सफाई कर्मचारियोंकाे  ठेकेदारी से मुक्त करके पककी नौकरी दि जाये । गरीबों के लिए सरकार ने एक लाख दस हजार करोड़ रुपये का वितिय पैकेज देने का  सहरानिय कार्य किया है जिसका हम आभार वयकत करतें हैं! 
अत:हम आपजी से आशा करते हैं कि  उपरोक्त विषय को ध्यान में रखकर चंडीगढ़ प्रशासन व नगर निगम को हमारे हित में आदेश करके हमें अनुग्रहीत कककरेंगें धन्यवाद सहित ।

No comments:

Post a Comment