Wednesday 29 April 2020

चण्डीगढ़ पुलिस का एक और सराहनीय काम: बदजुबान की बचाई जान


By 121 News
Chandigarh April 29, 2020:-चण्डीगढ़ पुलिस इस आपदाकाल में खूब चौके-छक्के लगा रही है। इसका ताज़ा उदाहरण आज मलोया थाने के तीन पुलिसकर्मियों ने दिया जब उन्होंने एक पिल्ले की जान बचाई व इसके लिए गर्मी में खूब पसीना भी बहाया। प्राप्त विवरण के मुताबिक हुआ यूँ कि मलोया में पुलिस को सूचना मिली कि एक बदजुबान यहां लोहे के पाइप में फंस गया है व मारे तकलीफ के तड़प रहा है। इस पर थाने में तैनात तीन कांस्टेबल रोहतास  प्रवीण व अरुण मोके पर पर पहुंचे व काफी मेहनत के बाद आखिर बेजुबान को सकुशल-सुरक्षित बाहर निकाल लिया। तत्पश्चात उसे खुराक भी दी। ये कारनामा करने के बाद उनकी ख़ुशी, संतुष्टि व उत्साह देखने लायक था। क्षेत्र के निवासियों में भी इन कर्मठ व दयालु पुलिसकर्मियों की मेहनत की चर्चा थी व खूब प्रशन्सा की।

No comments:

Post a Comment