Sunday, 5 April 2020

सामाजिक कार्यकर्ता जरूरतमंद में बांट रहे भोजन और राशन : रामदरबार, बुड़ैल और धनास में की लंगर सेवा

By 121 News
Chandigarh April 05, 2020:-लॉक डाउन के चलते भोजन का प्रबंध कर पाने में लाचार दिहाड़ीदार मजदूर परिवारों की मदद के लिए सामाजिक कार्यकर्ता रविंदर सिंह ने पहले दिन से ही बीड़ा रखा है। वो इन लोगों की मदद गुरु का लंगर आई हॉस्पिटल के जनरल सेक्रेटरी एच एस सभरवाल के सहयोग से कर रहे है।उनका मानना है कि दुख और मुसीबत की इस घड़ी में कोई भी भूखा न रहने पाए और न ही सोने पाए। रविंदर सिंह ने इन दिहाड़ीदार मजदूर परिवारों के लिए बुड़ैल, रामदरबार और धनास के ई डब्लयू एस फ्लैट सहित अन्य एरिया में भोजन के पैकेट बांटे। इस मौके उनके साथ जसविंदर सिंह नागपाल, अमित जैन, संजीव अग्रवाल, हरजिंदर कुमार व अन्य भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment