Sunday 19 April 2020

लंगर सेवा में जुटे युवा: युवाओं द्वारा लॉक डाउन में लंगर सेवा

By 121 News
Chandigarh April 19, 2020:- कोरोना वायरस से बचने के लिए शहर लॉक डाउन है। ऐसे में रोज कमाने खाने वाले मेहनतकश मजदूरों, जरूरतमंदों के भोजन की व्यवस्था करते हुए सैक्टर 56 चंडीगढ़ के  युवाओं की एक नई सोच द्वारा की जा रही है। 
राजेश पासवान ने बताया कि हम दिन रात गरीबों के लिए अपना योगदान दे रहे, जब तक कारोना वायरस जैसी महामारी खत्म नहीं हो जाती तब तक हम अपने सैक्टर व साथ लगती कॉलोनियों में अपनी सेवा करते रहेंगे, कोई भूखा ना सोए इसलिए गली गली जाकर हर व्यक्ति की भी जानकारी ले रहे है,ताकि उन तक खाना पहुंचाया जा सकें। 
इस मौके चेतन मुंजाल, अनंत चौधरी,तेजपाल तेजी, मनसा राम, संदीप व अन्य युवा भी सेवा में साथ दे रहे है।

No comments:

Post a Comment