Tuesday 21 April 2020

शुगर, बल्ड प्रैशर व दिल के रोगियों के लिए घातक है कोरोना वॉयरस: डा. सुमित जैन

By 121 News
Panchkula April 21, 2020:- पारस अस्पताल पंचकूला के इंटरनल मैडीसन  विभाग के सीनियर कंस्लटेंट डाक्टर सुमित जैन ने कहा कि कोरोना जैसे घातक वॉयरस के हमले से खुद को बचाकर रखने के लिए हम सभी को अपनी तंदरूस्ती बनाकर रखने की जरूरत है। वहीं हमको अपने शरीर को हर बीमारी का सामना करने के योगय बनाने की जरूरत है। आज यहां पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि शुगर, बल्ड प्रैशर सहित अनेकों गैर संचारित बीमारियों से प्रभावित मरीज को कोरोना अपनी जकड़ में जल्दी ले सकता है। 
उन्होंने कहा कि कर्नाटका प्रदेश की तरह पंजाब में भी बल्ड प्रैशर तथा शुगर के मरीजों की संख्या ज्यादा है, जिस कारण यहां इस तरह के वॉयरस का खतरा ज्यादा है। उन्होंने कह कि शुगर के मरीजों की शारीरिक कमजोरी ऐसे वॉयरस को प्रोत्साहित करती है। उन्होंने कहा कि ऐसी किसी भी गंभीर स्थिति से बचने के लिए किसी भी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आने से बचाव रखना चाहिए, जिसका ऐसी स्थिति से प्रभावित होने का खतरा हो। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से दूरी बनाने के लिए समाजिक दूरी तथा एकांतवास में रहना वाजिब है, इसलिए भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से गुरेज किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि शुगर के लेवल की भी लगातार जांच करवाते रहना चाहिए तथा दवाई निरंतर लेते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अच्छी तरह नींद लेना, घर में कसरत करना, स्वस्थ भोजन खाना तथा अपनी जीवनशैली को सही रखना ही तंदरूस्ती का नाम है। 

No comments:

Post a Comment