By 121 News
Chandigarh April 17, 2020:-केंद्र सरकार द्वारा चंडीगढ़ को रेड जोन में घोषित किये जाने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को दूर भगाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए कमर कस ली है। इसी दिशा में सामाजिक कार्यकर्ता रविन्द्र सिंह ने लोगों को सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने के बारे में जागरूक किया।रविन्द्र सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ आज ट्रांसपोर्ट एरिया में भारी संख्या में मौजूद ट्रक ड्राइवर और उनके क्लीनर्स को कोरोना वायरस जैसी तेजी से पैर पसार रही वैश्विक महामारी के खतरे को ध्यान में रख सामाजिक और शारिरिक दूरी बनाए रखने के प्रति सचेत किया।
रविंद्र सिंह ने बताया कि वैश्विक माहमारी कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव से मौजूदा समय मे हर कोई वाकिफ है।इससे बचाव का एकमात्र रास्ता सामाजिक और शारिरिक दूरी है। शिक्षित लोग तो इस पर अमल ला रहे है परंतु अर्द्ध शिक्षित और अशिक्षित लोग इस को समझ नही पा रहे है।उन्होंने बताया कि आज देश के हर नागरिक का फर्ज बनता है कि वो अपनी जिम्मेदारी समझे, ताकि हम अपने देश से इस वैश्विक आपदा को जड़ से मिटा दे। इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रांसपोर्ट एरिया में रह रहे सैंकड़ों ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को सोशल एंड फिजिकल डिस्टेंस के प्रति जागरूक किया गया है। इसके अलावा हमेशा ही फेस मास्क का इस्तेमाल किये जाने की भी अपील की गई।
No comments:
Post a Comment