By 121 News
Chandigarh April 01, 2020:-लक्ष्य ज्योतिष संस्थान ने भी मुश्किल के इस वक़्त में आगे आते हुए जरूरतमंद लोगों में भोजन बांटा। संस्थान के फाउंडर व चेयरमैन ज्योतिषचार्य रोहित कुमार ने कहा कि मुसीबत की इस घड़ी में यहां उच्चवर्गीय व मध्यमवर्गीय लोग अपने अपने घरों मे है। वही दिहाड़ीदार गरीब और मजबूर लोग भोजन के लिए बेबस है। तो ऐसे ही लोगों की मदद हेतु लक्ष्य ज्योतिष संस्थान की तरफ से रोजाना लंगर बांटा जा रहा है। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल तक लंगर बांटा जाता रहेगा।
No comments:
Post a Comment