Saturday 18 April 2020

लॉकडाउन में 27 वें दिन भी लंगर सेवा जारी : राजेश पासवान

By 121 News
Chandigarh April 18,2020:-लॉकडाउन के चलते काम काज सब ठप पड़े है ओर जो दिनचर्या में डेली कमाने वाले गरीबों व मजदूरों की निस्वार्थ सेवा में जुटे सैक्टर 56 के युवा रोजाना लगा रहे है लंगर सेवा। 
राजेश पासवान ने बताया कि लंगर की सेवा 27 वें दिन भी जारी रही ओर जब तक करोना महामारी से देश मुक्त नहीं हो जाता। तब तक हम अपने सैक्टर 56 व आस पास की लगती कॉलोनियों में लंगर की सेवा करते रहेंगे। राजेश ने बताया कि लंगर सेवा चेतन मुंजल, अनंत चौधरी का विशेष सहयोग मिला। इनकी सेवा से हम यह लंगर का आयोजन कर सके है ओर प्रशाशन को भी लंगर बनाकर भेजा जाता है। इस मौके तेजपाल तेजी, संदीप, हरीश, मनसा व अन्य युवाओं ने भी साथ दिया।



No comments:

Post a Comment