Saturday 18 April 2020

चौबे दम्पति द्वारा लगातार 23वें दिन भी जरूरतमंद लोगो को खाना व अन्य सामान वितरित किया

By 121 News
Chandigarh April 18, 2020:-आज लगातार 23वें दिन भी राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के चण्डीगढ़ यूनिट के महासचिव और शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन संजय कुमार चौबे तथा ट्रस्ट की सचिव सरोज चौबे द्वारा जरूरतमंद लोगो को खाना, साबुन तथा बिस्कुट व अन्य सामान वितरित  किया गया। संजय कुमार चौबे ने सभी लोगो से अपील की कि  वे सरकार और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करे और एक दूसरे की मदद भी करे। 
चौबे ने सहयोग करने के लिए अजय शुक्ला, सोनी गोयल, काका कनेडियन, जोबन मोटलेवाला का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सोनी गोयल, रवि दुबे, अमिताभ द्विवेदी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment