Monday 13 April 2020

गुरुद्वारा सिंह सभा सेक्टर 19 लंगर तैयार कर पहुंचा रहा जरूरतमन्दों तक: रोज़ाना 2500 लोगों के लिए लंगर हो रहा तैयार

By 121 News
Chandigarh April 13,2020:-आपदा के इस मुश्किल भरे समय मे समाजसेवी संस्थाओं के साथ साथ धार्मिक संगठन भी भरपूर योगदान दे रही है। ऐसे में लॉकडाउन के चलते गुरुद्वारा सिंह सभा सेक्टर 19 भी पीछे न रहते हुए  लगभग 2500 जरूरतमंद के लिए लंगर तैयार कर रहा है।
गुरुद्वारा सिंह सभा कमेटी के प्रेसिडेंट तेजिंदर पाल सिंह ने बताया कि सिख संगत ने समाज के प्रति सहभागिता को ध्यान में रखते हुए सतगुरु सच्चे पातशाह के आशीर्वाद से गुरुद्वारा साहिब में जरूरतमंद के लिए लंगर तैयार करने की जिम्मेदारी ली। तेजिंदर पाल सिंह ने बताया कि उनके यहां गुरुद्वारा साहिब लंगर हाल में रोजाना लगभग 2500 जरूरतमंद दिहाड़ीदार मजदूर के लिए लंगर तैयार कर चंडीगढ़ प्रशासन और विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से उन तक पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा गुरुद्वारा साहिब में आने वाले भी जरूरतमंद को मौके पर ही लंगर बांटा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा, उनके गुरुद्वारा साहिब में सतगुरु सच्चे पातशाह की दया मेहर से ऐसे ही समाज सेवा जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment