Saturday 25 April 2020

कैटेरेर ने गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 19 को डोनेट किया दिया 03 क्विंटल आटा, 01 क्विंटल दाल और सूखा राशन

By 121 News
Chandigarh April 25, 2020:-संकट की इस भीषण आपदा में आज यहां हर कोइ गरीब, असहाय और मजबूर दिहाड़ीदारों को भोजन और राशन मुहैया करवा रहा है। वहीं ए जी पंजाब कार्यालय में कैटरिंग की सेवाएं दे रहे जस्सू ने भी इसमें अपना योगदान देते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 19 को 03 क्विंटल आटा, 01 किलो दाल, 25 किलो लहसुन भेंट स्वरूप डोनेट किये है। ताकि इस से जरूरतमंद की सहायता हो सके और उन्हें 02 वक़्त का खाना मिल सके। जस्सू ने इसके अलावा गुरुद्वारा साहिब में रह रहे सेवादारों के लिए 04 बॉक्स कोल्ड ड्रिंक के डोनेट किये है 
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 19 के प्रेसिडेंट तेजिन्दरपाल सिंह ने बताया कि ए जी पंजाब कार्यालय में कैटरिंग की सेवाएं दे रहे जस्सू ने उन्हें आग्रह करते हुए जरूरतमन्द गरीबों की मदद करने के लिए अपने सामर्थ्य अनुसार डोनेट करने की बात कही।जस्सू ने गुरुद्वारा साहिब को आटा, दाल, लहसुन के साथ साथ सूखा राशन दिया है।

No comments:

Post a Comment