Friday 10 April 2020

जरूरतमंद को बाँटे लगभग 1000 फ़ूड पैकेट्स और खाना

By 121 News
Chandigarh April 10, 2020:-वैश्विक  महामारी कोविड 19 के चलते लगाए गए लॉकडाउन को देखते हुए गुरु का लंगर आई हॉस्पिटल चंडीगढ़ के जनरल सेक्रेटरी एच एस सभरवाल के नेतृत्व में जरूरतमंद दिहाड़ीदार मजदूरों को प्रतिदिन लंगर बांटा जा रहा है।इसके लिए कई टीम का गठन किया गया है, जो शहर के विभिन्न हिस्सों में जाकर लंगर बांट रही है।इनमें से एक टीम की तरफ से यहाँ संजय कॉलोनी और कॉलोनी नंबर 04 में लंगर बांटा गया।
वहीं एच एस सभरवाल के दिशा निर्देशानुसार गठित दूसरी टीम समाजसेवी रविंदर सिंह की देखरेख में संजीब अग्रवाल व अन्य ने मौली जागरा के नजदीक फारेस्ट एरिया में बनी 02 कच्ची झुग्गी झोंपड़ी, सेक्टर 26 ट्रांसपोर्ट एरिया में फंसे ट्रक ड्राइवर- क्लीनर, रामदरबार, बुड़ैल, धनास इत्यादि में लगभग 1000 फ़ूड पैकेट्स बाँटे।

No comments:

Post a Comment