Tuesday 21 April 2020

गुरु का लंगर आई हॉस्पिटल रोजाना 02 समय 15000 जरूरतमन्दों में बांट रहा भोजन

By 121 News
Chandigarh April 21, 2020:- लॉकडाउन के पहले दिन से ही गुरु का लंगर आई हॉस्पिटल जनरल सेक्रेटरी एच एस सभरवाल के नेतृत्व में दिन के 02 समय शहर की विभिन्न कॉलोनियों में लगभग 15000 जरूरतमन्दों को भोजन बांट रहा है ताकि संकट की इस घड़ी में कोई भूखा न सोये। गुरु का लंगर आई हॉस्पिटल की तरफ से यह भोजन कॉलोनी नंबर 04, संजय कॉलोनी और विभिन्न क्षेत्र में बांटा जा रहा है।इस अवसर पर हॉस्पिटल के प्रवक्ता रविन्द्र सिंह बिल्ला सहित स्टाफ के अन्य सदस्य भी मौजूद होते है।
गुरु का लंगर आई हॉस्पिटल के जनरल हॉस्पिटल एच एस सभरवाल ने बताया कि चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर ही उनके द्वारा भोजन बांटा जा रहा है। इस दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग का पूरा पूरा ध्यान रखा जाता है, बल्कि लोगों को भी इसके प्रति जागरूक किया जाता है ।

No comments:

Post a Comment